Love Shayari in Hindi – आप किसी को अपने प्यार के बारे में बताना चाहते है और आप अपनी भावनाओं, मन के विचारों को साझा करना चाहते हो | तो आप Love Shayari in Hindi इन हिंदी शायरियों के साथ आप अपने दिल की बात उन तक पहुँचा सकते हो | इसके साथ ही आपकी बात सीधे उनके दिल मे दस्तक देगी
Hindi Love Shayari
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत
सब फ़रेब के आईने हैं
हाथों में तेरा हाथ होने से ही
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो
मेरे बजूद में काश तू उतर जाए
मैं देखूं आईना और तू नज़र आये
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए
और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ
Beautiful Love Shayari For Wife
तारो की चमक ही चाँद की खूबसूरती बढ़ाती है
और पत्नी की खुशी ही घर को
स्वर्ग बनाती है
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है
एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है
अपने भी लगने लगते हैं पराये
जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना
प्यार आएगा
True Love Shayari Status
तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नही है
अब मेरी आंखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है
तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे
इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नही है!!
तुमसे शिकायत भी है और प्यार भी है
तेरे आने की उम्मीद भी नही
और इंतजार भी है
तलाश दिल की आज भी अधूरी है
सांसों से ज्यादा आज भी तू ज़रूरी है
सुबह शाम तू मेरी इबादत सा लगे
जो कभी न छूटे वो आदत सा लगे
ना होकर भी तुम मौजूद हो मुझमें
क्या खूब तुम्हारा वजूद है मुझमें
Beautiful Love Shayari in Hindi for Husband
अगर अपनी किस्मत लिखने का
जरा सा भी हक हो मुझे
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर
तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर
मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम
तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम
New Love Shayari for Girlfriend in Hindi

न मैं खफा होता और न तू उदास होती
जब भी तुम मेरी निगाहों से दूर होते
मैं तेरा नाम लेता और तू मेरे पास होती
काश मैं पानी होता और तू प्यास होती
न मैं खफा होता और न तू उदास होती
जब भी तुम मेरी निगाहों से दूर होते
मैं तेरा नाम लेता और तू मेरे पास होती
याद नही कुछ पर याद जैसा कुछ तो है
दरम्यान तेरे मेरे प्यार कैसा कुछ तो है
मीठी मीठी यादें पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुजारे पल को दिल में बसा लेना
नजर न आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुराकर मुझे सपनो में बुला लेना
Love Shayari for Boyfriend in Hindi
तालाब ये की तुम मिल जाओ
हसरत ये की उम्र भर के लिए
कलम लिख नहीं सकती
मेरे दिल के फ़साने
मुझे तुझसे मोहब्बत है
तेरे दिल की खुदा जाने
हम इश्क़ के उस मुकाम पर खड़े है जहाँ
दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है
ना वो हमसे कहते है
ना हम उनसे कहते है
पर दोनों के दिलो में
दोनों रहते है
मेरी बेपनाह मोहब्बत का
एक ही उसूल है
मिले या ना मिले
तू हर हाल में क़ुबूल है